अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के तहत 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में नए पंप की फिटिंग, 20 जलागारों के क्षेत्र में 27 मई को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं निगम जलकार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में नए पंप लगाने एवं डिलवरी पाईप फिटिंग कार्य करने हेतु 27 मई को 5 घंटे शट डाउन किए जाने से संबंधित 20 जलागारों भाठागांव, चंगोराभाठा, कुषालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी एवं रामनगर ओव्हर हेड टैंक में 27 मई को सुबह का नियमित जलप्रदाय होने के पश्चात उक्त दिवस शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

उपरोक्त जलागारों के अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ें - Breaking - कोरोना संकट: राज्य सरकार ने किया कल प्रदेश में छुट्टी का ऐलान

Post a Comment

0 Comments

Contact Form