छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: 25 मई से इन शहरों के लिए शुरू होगी घरेलू उड़ान, ये है किराया

रायपुर,हितेश देवांगन। 25 मई से घरेलू फ्लाइटें शुरू हो रही हैं और रायपुर से दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए फ्लाइटें उड़ान भरेंगी। बताया जा रहा है कि फ्लाइटों की बुकिंग शुरू होते ही टिकटों की बुकिंग में तेजी आने लगी है। हैदराबाद, बेंगलुरू और कोलकाता की तुलना में दिल्ली के लिए डिमांड ज्यादा बनी हुई है।

इसी तरह मुंबई से रायपुर आने वाले यात्रियों की डिमांड भी ज्यादा है। दिल्ली का हवाई फेयर 5200 रुपये से 8000 रुपये और बंगलुरू का फेयर 5600 रुपये से 7500 रुपये है। इसी तरह कोलकाता के लिए 4900 रुपये से 6500 रुपये और हैदराबाद का हवाई फेयर 5100 रुपये से 6500 रुपये है।

ट्रैवल्स संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 25 मई के लिए रायपुर से दिल्ली की फ्लाइट 40 फीसद बुक हो गई है। इसके साथ ही कोलकाता, बंगलुरू की फ्लाइट 25 फीसद ही बुक हुई है। हालांकि मुंबई की डिमांड ज्यादा बनी हुई है जबकि मुंबई के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं है।

◆ घरेलू उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से नहीं किया जा सकता इंकार: सीएम बघेल

मुंबई जाने वाले यात्री व्हाया हैदराबाद और व्हाया बंगलुरू होते हुए ही मुंबई जा सकते है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि अभी की स्थिति में यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी है लेकिन आने वाले ज्यादा है।

विस्तारा एयरलाइंस ने भी शुरू की बुकिंग
इंडिगो एयरलाइंस की घोषणा के बाद शुक्रवार से विस्तारा एयरलाइंस ने भी रायपुर से दिल्ली उड़ान की घोषणा कर दी। विस्तारा एयरलाइंस की इस फ्लाइट फ्लाइट के शुरू होते ही रायपुर से दिल्ली के लिए तीन उड़ानें हो जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form