BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में मिले 5 और कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर हुई 115

रायपुर,हितेश देवांगन। देश भर में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ में 5 और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।

रायगढ़ जिले से 4 व जशपुर जिले से 1 मरीज की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 115 हो गई है।खबर की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अब प्रदेश में कुल 177 कोरोना के मरीज हो गए है।

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस का आंकड़ा
115 एक्टिव केस : दुर्ग-2, कांकेर-5, बिलासपुर-10, रायगढ़-9, राजनांदगांव-11, बालोद-18, कोरिया-1, कवर्धा-7, जांजगीर-12, बलौदाबाजार-14, गरियाबंद (राजिम)-4, सरगुजा-3, सूरजपुर-1, कोरबा-13, मुंगेली-3, रायपुर-1, बेमेतरा-1, बलरामपुर-1, जशपुर-1

◆ छत्तीसगढ़ : उल्टा पड़ रहा दांव, खतरनाक हो सकते है परिणाम, अब हमारी सुरक्षा सिर्फ हमारे हाथ, देर रात एम्स ज़ारी करेगा बुलेटीन, बढ़ सकते है आंकड़े


Post a Comment

0 Comments

Contact Form