25,000 भारतीय अमेरिका से भारत आने को तैयार, प्रथम चरण में सात उड़ानें टेक-ऑफ करेंगी

कोरोना महामारी के बीच अमेरिका में फंसे भारतीय परिवारों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने बताया कि 25,000 भारतीयों को देश वापसी के लिए प्रत्यावर्तन उड़ानों के लिए पंजीकरण किया गया है। वह जल्‍द ही अपने वतन लौट सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका से जाने के इच्‍छुक भारतीय नागरिकों को यहां से निकालने का काम जारी रहेगा।

प्रथम चरण में सात उड़ानें टेक-ऑफ करेंगी -एएनआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में संधू ने कहा कि पहले सप्‍ताह में 25,000 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इन 25,000 लोगों के लिए उड़ाने सुनिश्वित कर ली गई हैं। प्रथम चरण में सात उड़ानें टेक-ऑफ करेंगी। उन्‍होंने कहा कि यह काम प्रगति पर है। संधू ने कहा कि इस बाबत भारत जाने की इच्‍छा रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए कई बातें मायने रखती है। मसलन, इच्‍छुक नागरिकों की स्‍थानीय स्थिति क्‍या है। उसकी चिकित्सकीय रिपोर्ट के क्‍या नतीजे आते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसी आधार पर हम पहले सप्‍ताह के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें - नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत 13 घायल

Post a Comment

0 Comments

Contact Form