रायपुर। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के टेलीकॉम ग्राहकों के जनवरी 20 के जारी आंकड़ों के मुताबिक सर्किल में 7.46 करोड़ टेलीकॉम ग्राहकों में 2.95 करोड़ मोबाइल ग्राहकों के साथ जियो पहले स्थान पर है। ट्राई की जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में मप्र-छग में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। जियो ने इस दौरान 6.45 लाख ग्राहक जोड़े।
मप्र-छग में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 2.88 करोड़ से बढ़कर 2.95 करोड़ हो गई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो के ग्राहक बढ़ने के पीछे इसके 4जी नेटवर्क की बड़े पैमाने पर पहुंच और किफायती प्लान प्रमुख कारण माना जा रहा है। मप्र-छग में इस दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 7.84 लाख घटी है। वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 2.49 करोड़ से घटकर 2.41 करोड़ हो गए। ट्राई के मुताबिक जनवरी 2020 में एयरटेल के ग्राहक 1.29 लाख घटकर 1.46 करोड़ हो गए।
यह भी पढ़ें - Jio ने लॉन्च किया Airtel और Vodafone से सस्ता प्लान, 1 साल की वैलेडिटी के साथ रोजाना मिलेगा 2 GB डेटा
बीएसएनएल के जनवरी में 63.15 लाख ग्राहक रहे। वहीं मध्यप्रदेश में कुल टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या में 2.67 लाख की गिरावट आई है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के टेलीकॉम मार्केट में जियो 39.6 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है। वहीं वोडाफोन आइडिया 32.4 फीसदी के साथ दूसरे, एयरटेल 19.6 फीसदी के साथ तीसरे और बीएसएनएल 8.5 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद