छत्तीसगढ़ में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में बढ़कर 7 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या


सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में फिर से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। तीनों मरीज सूरजपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले की पुष्टि कर दी है। इसी के साथ ही अब प्रदेश में 7 एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है।

बता दें कि इसके पहले भी सूरजपुर से 10 लोगों को रैपिड जांच में पॉजिटिव पाया गया था लेकिन बाद में ​आरटीपीसीआर जांच में केवल तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे। प्रदेश के सभी मरीजों का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है, रायपुर एम्स से अब तक कटघोरा के सभी मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं। 
ये सभी पहले ही क्वारंटीन करके रखे गये थे, जिनकी रैपिड किट में रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। सूरजपुर में तीन कोरोना के मरीज कल भी मिले थे और आज भी तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आयी है।
Publisher:IBC24

Post a Comment

0 Comments

Contact Form