बिलासपुर। श्रमिकों को लेकर साउथ इंडिया से नॉर्थ इंडिया
जाने वाली चार ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है।
ये चारों ट्रेनें
डाइवर्ट होकर अब बल्लारशाह, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, होकर
गुजरेंगी। बता दें इन ट्रेनों को विशाखापट्टनम होते हुए आना था। लेकिन
विशाखापट्टम में जहरीली गैस रिसाव होने के कारण ट्रेनों के रूट को डायवर्ट
किया गया है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद