बिलासपुर/मुंगेली :- लाकडाऊन के दौरान मुंगेली के बडाबाजार में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली
घटना सामने आई .जहां घर पर मामलूी विवाद पर बेटे अनिल यादव को इतना गुस्सा
आया कि उसने अपनी ही मां की गर्दन धड से अलग कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर
दी. मां की मौके पर ही मौत के बाद भी हत्यारा अनिल यादव यही नही रूका और
मां की हत्या के बाद उसने अपनी सगी छोटी बहन पर टंगिये से वार किया. और इस
जानलेवे हमले में घायल युवती को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया
गया.
जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस पूरे घटना से पूरे शहर में सनसनी
फैल गई. वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी टंगिया हाथ में लेकर मोहल्ले
में घूमने लगा..जिसकी सूचना पर मुंगेली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. एएसपी
कमलेश्वर चंदेलाकडाऊन के दौरान मुंगेली के बडाबाजार में आज सुबह एक दिल
दहला देने वाली घटना सामने आईर हाथ में लेकर बाहर घूमते हत्यारे अनिल यादव
को पुलिस अपने हिरासत में लेने में सफल रही.
एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि आरोपी अनिल यादव को पुलिस ने हिरासत
में ले लिया है और गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल भर्ती कराया
गया है. फिलहाल शव का
पंचनामा कार्रवाई किया जा रहा है. पुलिस परिजनों व आस पडोस से पूछताछ में जुटी है..जिससे पूरी घटना की मुख्य वजह सामने आ सके.
यह भी पढें - जल्द ही कोविड-19 संक्रमण का आयुर्वेद से होगा उपचार, नतीजों पर आईसीएमआर ने भी लगाई मुहर!
वही मिली जानकारी के अनुसार हत्यारे सोनू यादव के बारे में पता चला कि वो
नशे का आदी है और पूरी तरह बेरोजगार होने के कारण आये दिन घर में विवाद
करता था और विवाद आज इतने बडे घटना के रूप में बदल गया…लाकडाऊन के दौरान
पिछले दिनो अपराध नही हो रहे थे. लेकिन जैसे ही शराब की दुकानें खोली
गई..वैसे ही अपराधिक घटनाओं में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद