BIG BREAKING: राजधानी रायपुर में अधेड़ की शराब पीने से मौत, परिजनों ने कहा तत्काल बंद होनी चाहिए शराब दुकानें

रायपुर :- राजधानी रायपुर में दीपक कॉलोनी राजेंद्र नगर निवासी जीवन नागवानी की आज मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि पिछले दिनों शराब दुकान नही खुलने की वजह से नागवानी की शराब पीने की आदत छूट गयी थी पर शराब खुलते ही भारी मात्रा में इसका सेवन कर वो आराम कर रहे थे। जब उन्हें बिस्तर से उठाया गया तो वेनाही उठे, परिजनों को लगा कि शायद ताबियत खराब है परंतु अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा नागवानी को मृत घोषित कर दिया गया।परिजनों ने मांग की है कि तत्काल सभी शराब दुकानों को बंद करवाये जिससे किसी का परिवार इस तरह ना उजड़े। जीवन नागवानी फल व्यापारी थे। उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form