रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र का हर समयबद्ध वादा कांग्रेस सरकार ने समय पर पूरा किया है। कांग्रेस को राज्य में 5 साल के लिए तीन चौथाई बहुमत से जनादेश मिला है। कांग्रेस अपने 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र का एक-एक वादा 5 साल के भीतर पूरा करेगी। 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किए गए 36 वादों में से शराबबंदी भी एक है। घोषणा पत्र के अन्य वादों की तरह शराबबंदी का वादा भी कांग्रेस 5 साल के भीतर पूरा करेगी। भाजपा की केंद्र सरकार के नोटबंदी या लॉक डाउन की तरह शराबबंदी नहीं करेगी।
पढ़ें - रायपुर : किराना व्यापारी की तेलीबांधा तालाब में तैरती मिली लाश,जाँच में जुटी पुलिस
त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता संभालने के 10 दिन के भीतर किसानों की कर्ज माफी का वादा घोषणा पत्र में भी किया था और गंगाजल उठाकर भी किया था। कांग्रेस सरकार ने शपथ लेने के बाद 10 दिन नहीं, 1 दिन नहीं तत्काल मंत्रिमंडल की बैठक करके किसानों की कर्ज माफी का फैसला लिया था। कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में और 15 नवंबर 2018 को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद