◾️व्यापारी प्रतिदिन निस्वार्थ हो कर मजदूरों और यात्रियों की कर रहे है सेवा ।*
भिलाई, अमन ताम्रकार।नसुपेला संडे बाजार फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारीयो ने भिलाई मे नई मिसाल पेश की है विभिन्न राज्यों से आने वाले अप्रवासी मजदूर, श्रमिको नि:स्वार्थ नाश्ता का पैकेट, भोजन,फल ,ओर पानी की व्यवस्था कर टोलप्लाजा के समीप प्रतिदिन वितरण कर कोविड 19 महामारी मे अपना सहयोग दे रहे है।युवा व्यसायी मोहसिन कुरैशी ने कहा कि , हम सभी अप्रवासी मजदूरों, श्रमिकों और यात्रा कर , अपने गन्तव्य इस्थान लौटरहे हर व्यक्ति को इंसानियत के नाते मदद कर रहे है , रमजान के महीने मे हमारी दुआ है कि , सभी लोग स्वस्थ रहे , इस महामारी से सभी को अल्लाह बचावे।इनके साथ धनेशवर ,गब्बर,राधे और अन्य व्यापारियों का भी सहयोग रहा है , सभी एक स्वर मे कहते है कि , मानवता से बढकर कोई सेवा नही है , वहीं वासिम कुरैशी, जुनैद, शफीक भाई और अमीन भाई का कहना है कि , हमारे भिलाई से गुजरने वाले अप्रवासी मजदूर भूखे ना जाऐ तो वहीं हनीफ और रज्जू का कहना है कि , हमारे भिलाई की पहचान गंगा - जमुना की तहजीब जैसी है , और यही भिलाई कि पहचान बन चुकी है , जहां कठिन समय में , सभी मिल जुल कर सहयोग कर रहे है , नेशनल हाईवे 6 मे प्रतिदिन घर वापसी कर रहे प्रदेश के श्रमिकों, मजदूरों और यात्रियों को व्यापारियों के द्वारा प्रतिदिन सेवा प्रदान कर अनुठी मिसाल कायम कर रहे है। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सैय्यद असलम ने दी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद