CRIME: रायपुर : शादी का प्रलोभन देकर 3 महीनों तक किया शारीरिक शोषण, युवक की माँ कहती थी बहु बनाना चाहती हूँ, पर अब मुकर गया युवक

रायपुर, कुनाल राठी। राजधानी रायपुर में शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि 19 वर्षीय पीड़िता ने माना थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि माना कैम्प निवासी आरोपी गणेश राय द्वारा उसे फरवरी 2020 से 20-04-2020 तक लगातार समय-समय पर जबरदस्ती शादी तय हो गई है बोलकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया। युवती ने बताया कि आरोपी युवक से उसका परिचय 6 माह पूर्व हुआ था जिसके पास युवक की मां ने घर आकर खुद युवती के परिजनों को कहा था कि वह उसे बहू बनाना चाहती है उसके पश्चात युवक की माँ ने युवती को अपने घर भी बुलाकर सभी सदस्यों से परिचय करवाया था परंतु अब जब वह युवक को शादी के लिए कहती है तो युवक द्वारा साफ तौर पर मना कर दिया जाता है ।

यह भी पढ़ें - बेटा सेप्टिक टैंक में गिरा तो बचाने उतरा बाप, दोनों की मौत

इस पूरे मामले की शिकायत माना थाना में की गई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गणेश राय के खिलाफ बलात्कार की धारा पर अपराध कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form