तरबूज खाने से परिवार के पांच लोगों की हालत हुई गंभीर, बच्ची की मौत

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में तरबूज खाने के बाद एक परिवार के पांच लोग बीमार हो गए। उनको उल्टी दस्त शुरू होने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टर का कहना है कि सभी के बीमार होने की वजह फूड प्वॉयजनिंग है। महोबा जिला अस्पताल में सबका इलाज चल रहा है।

घटना महोबा के कस्बा पनवाड़ी को अग्निहोत्रीपुरा मोहल्ला की है जहां नरेंद्र, उसकी पत्नी मीरा और तीन बच्चों ने तरबूज खाया जिसके बाद उन सबके पेट में दर्द शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र पेशे से खाना बनाने का काम करता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसको काम नहीं मिल रहा था। बताया जा रहा है कि भूख मिटाने के लिए उसने खुद भी तरबूज खाया और पत्नी, बच्चों को भी खाने को दिया
तरबूज खाते ही नरेंद्र, पत्नी मीरा और बच्चों की हालत खराब होने लगी। उल्टी, दस्त से पीड़ित इस परिवार को एंबुलेंस बुलाकर पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां नरेंद्र की बेटी वर्षा की हालत गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया। बाकी चारों की गंभीर होती हालत को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने महोबा जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां चारों का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि फूड प्वॉयजनिंग की वजह से सभी बीमार पड़े।
क्या तरबूज से हो सकती है फूड प्वॉयजनिंग?
जहरीले तरबूज के बारे में पहले भी ऐसी रिपोर्टें आ चुकी हैं कि उसे मीठा और रंगीन बनाने के लिए उसमें केमिकल, सैकरीन और रंग के घोल का इंजेक्शन लगाया जाता है। कृत्रिम रंग और केमिकल से तरबूज जहरीला हो सकता है जिसे खाने के बाद स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। इसलिए बाजार में बिकने वाले तरबूज की साइज, उसके लाल और मीठा होने का रहस्य जानने के लिए यह खबर पढ़ें। रंग देखकर ना खरीदें तरबूज नहीं तो पछताएंगे आप, लाल रंग में हो सकता है जहर
source: oneindia.com

Post a Comment

0 Comments

Contact Form