रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अत्यंत गंभीर
हालत में देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में शनिवार को लगभग
दोपहर 12.30 बजे भर्ती किया गया है। जोगी परिवार के सदस्यों से श्री
नारायणा अस्पताल को प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत जोगी आज सुबह अपनी
दिनचर्या के अनुसार व्हीलचेयर पर गार्डन में घूम रहे थे। इस दौरान गंगा
इमली भी खायी। उसके बाद वे अचानक बेहोश हो गए। परिवार के सदस्यों के द्वारा
अस्पताल को सूचना देने पर तत्काल डॉ. पंकज ओमर जोगी को देखने उनके घर
पहुंचे।
डॉ. पंकज ओमर द्वारा घर पर ही अजीत जोगी का सीपीआए चालू करवाया गया और
सीपीआर देते हुए उन्हें श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर
पर ही अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आ चुका था।
अभी की स्थिति में उनका
इसीजी और पल्स वापस आ गया है। जिसका मतलब ह्दय सामान्या होने की तरफ बढ़ रहा
है। लेकिन रेस्पिरेशन सामान्य नहीं है। फिलहाल अजीत जोगी वेंटीलेटर पर हैं
और उनकी स्थिति गंभीर है। बाकी जांच और उपचार किए जाने के बाद अस्पताल की
ओर से आगे का बुलेटिन जारी किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी मेडिकल बुलेटिन के
माध्यम से डॉ. सुनील खेमका ने दी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद