लॉकडाउन : राजधानी में अब सभी दुकानों के खुलने व बंद होने के दिन एवं समय निर्धारित लॉक डाउन में खुलने वाली दुकानों के लिए नया टाइम टेबल जारी...

रायपुर। राजधानी में अब सभी दुकानों के खुलने, बंद होने के दिन एवं समय निर्धारित कर दिया गया है। कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है। नगर निगम उपायुक्त पुल्लक भट्टचार्य ने बताया कि कल से सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। निगम क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए एक दिन एक साइड खोलने की अनुमति दी गई, जिसकी जिम्मेदारी एसोसिएशन को दी गई है। निगम क्षेत्र में किराने की दुकानों को हफ्ते में तीन दिन ही खोलने की अनुमति दी गई है। यह आदेश आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ 10 पॉजि​टिव मरीजों का उपचार राजधानी एम्स में जारी है। हालात को देखते हुए सरकार ने राजधानी रायपुर में हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को टोटल लॉक डाउन कर दिया है। इसी बीच रायपुर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों का नया टाइम टेबल जारी किया है। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कई दुकानों को हफ्ते में सिर्फ 2 दिन ही खुलेंगी। प्रशासन ने मालवीय रोड, एमजी रोड, पंडरी के लिए अलग—अलग समय सीमा तय किया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form