BREAKING: AIIMS रायपुर से डिस्चार्ज हुए 6 मरीज़, अब प्रदेश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10

रायपुर, 10 मई 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 6 मरीज़ आज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट रहे है।

आपको बता दे कि सभी 6 पुरुष मरीज़ दुर्ग से है जिन्हें आज रविवार को एम्स अस्पताल प्रबंधन डिस्चार्ज कर घर भेज रहा है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजो कि संख्या 10 है। डॉक्टरों ने बताया है कि सभी मरीज़ों के स्वास्थ्य में सुधार है व सभी मरीज़ों की स्थिति सामान्य एवं नियंत्रित है।


According to Prof. (Dr.) Nitin M. Nagarkar, Director, AIIMS Raipur - All discharged patients are advised to remain in quarantine for next 14 days.


Post a Comment

0 Comments

Contact Form