रायपुर। कोटा के बच्चों को अब जल्द ही क्वारंटीन सेंटर से होम आइसोलेशन में शिफ्ट किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार इसे लेकर विचार कर रही है। कोटा से आये बच्चों की कोरोना टेस्टिंग करायी जा चुकी है, अब सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि एक-दो दिनों सभी बच्चों को उनके घरों में शर्तों के साथ भेज दिया जाये। घर पहुंचकर उन्हें होम क्वारंटीन में 14 दिन का वक्त गुजारना होगा। कुछ दिन पहले ही सरकार ने राजस्थान के कोटा में 100 बसों को भेजकर 2252 बच्चों को छत्तीसगढ़ लाया था, जिनमे से 700 के करीब बच्चे रायपुर के हैं, इन सभी बच्चों का सैंपल उसी वक्त ले लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिसके बाद सरकार ने बड़ी राहत की सांस ली है। छत्तीसगढ़ लाये गये बच्चों को अलग-अलग जिलों में क्वारंटीन करके रखा गया है, लेकिन अब जल्द ही सभी बच्चों को शर्तों के साथ घर लौटने का मौका मिल सकता है।
source: TCP24
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद