रायपुर: कोरोना संक्रमण की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में 14 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। वहीं, एक्टीव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 36 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
बताया जा रहा है कि नए मिले 14 मरीज दुर्ग और कवर्धा इलाके से सामने आए हैं। वहीं, प्रदेश में कल तक 18 हजार 881 संभावित लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हैं। इनमें 17,963 की रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। जबकि 875 की जांच जारी थी।
ये भी पढ़ें - BREAKING: छत्तीसगढ़ में आगामी आदेश तक नहीं चलेगी बस और ऑटो रिक्शा…आदेश जारी
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद