BEMETARA BREAKING : पुणे से आई महिला बेमेतरा के क्वारंटाइन सेंटर में मिली कोरोना पॉजिटिव


बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिला में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस मिला है। मिली जानकारी के अनुसार साजा जनपद पंचायत के ग्राम अमलीडीह के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही तीस वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार दोपहर एम्स से जानकारी मिलने के बाद महिला को तुरंत रायपुर रवाना करने के लिए टीम क्वांटाइन सेंटर पहुंच गई।

महाराष्ट्र के पुणे से लौटी है प्रवासी श्रमिक महिला - बेमेतरा में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिली प्रवासी श्रमिक महिला हाल ही में महाराष्ट्र के पुर्ण से लौटी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महिला की स्थिति सामान्य है। महिला के प्रायमरी कांटेक्ट ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। वहीं क्वारंटाइन सेंटर में उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच करने के बाद सैंपल लिया जाएगा। बेमेतरा जिले में प्रवासी श्रमिकों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा ट्रकों और पैदल सफर करते हुए हजारों श्रमिक परिवार जिला मुख्यालय लौटे चुके हैं।ज्ञात हो कि इससे पूर्व बेमेतरा ज़िले के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बोरतरा के क्वारणटाइन सेंटर में ठहराए प्रवासी मज़दूर में से एज को विगत दिनों एक कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टी एम्स द्वारा की गई थी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form