BREAKING : बिलासपुर जिले से मिले 18 नए कोरोना के मरीज

रायपुर,अंकित बिसेन । बिलासपुर जिले में 18 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले के कोटा में 5, मस्तूरी में 4, तखतपुर में 2 और बिल्हा में 7 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में आज दिनभर में 24 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 173 हो गई है। जबकि अब तक कुल 240 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 6 और नए मरीज मिले हैं। बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद और कोरिया से 1-1 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 173 पहंच गई है। बता दें राज्य में मजदूरों की वापसी के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आज दोपहर तक में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिनमें बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद व कोरिया से 1-1 मरीज मिले थे, वहीं रायगढ़ में एक महिला की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।

◆ ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर, 3 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

67 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-4, कोरबा- 28, सूरजपुर- 6, बालोद-2, जांजगीर-2 कोरिया-1

Post a Comment

0 Comments

Contact Form