रायपुर। कोरोना संकट के बीच नगरीय प्रशासन विभाग ने बड़ा
फैसला लिया है। अब कौन-कौन वार्ड किस जोन में रहेंगे इसके लिए लिस्ट जारी
किया गया है। बता दें कि विभाग ने रायपुर नगर निगम में जोन की संख्या बढ़ाने
का कल फैसला लिया था। इस फैसले के बाद अब रायपुर नगर निगम के अंर्तगत 10
होंगे। बता दें कि इससे पहले रायपुर नगर निगम में 8 जोन थे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद