रायपुर, 14 मई 2020। भिलाईनगर सेक्टर 2 में
आधी रात को भिलाई स्कूल के सामने 2 कारों में रेस लड़ा रहे 1 कार डिवाइडर
से जा टकराई। जानकारी की मुताबिक कार में सवार एक युवक की मौके पर की मौत
हो गई। आपको बता दें कि 1 युवती समेत 2 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की
खबर सामने आ रही है। घटना भट्टी थाना क्षेत्र का है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद