BREAKING : छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर: एक और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए एक और राहत भरी खबर है। एम्स से एक और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है। बता दें कि वर्तमान में एम्स में कोविड-19 के तीन मरीज का इलाज जारी है। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। अब तक एम्स द्वारा 54 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस खबर की पुष्टि एम्स ने ट्वीट के माध्यम से कर दी है।

One more Covid19 patient, from Surajpur, will be discharged from AIIMS today after making adequate arrangements for his travel. We now have 3 active Covid19 patients, all of them are stable.

Out of a total of 59 Covid19 patients in Chhattisgarh till date, 56 have recovered.


कोविड-19 अपडेट: एम्स रायपुर से सूरजपुर के एक रोगी को ठीक होने के बाद 14 मई, 2020 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में यहां कोविड-19 के तीन रोगी उपचार प्राप्त कर रहे हैं। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। अब तक एम्स द्वारा 54 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

45 people are talking about this

Post a Comment

0 Comments

Contact Form