CBSE: आज इस समय जारी होगी 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट, मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘कोरोना वायरस (Covid-19) संकट के चलते सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी। आज यह अनिश्चितता दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए, हम कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहे हैं।’केंद्रीय मंत्री ने इस ट्वीट के साथ स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, टीचर्स को आज, यानी शनिवार 16 मई 2020 को शाम 5 बजे उनके साथ ट्विटर पर जुड़े रहने की अपील की है। #COVID19 संकट के चलते #CBSE की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीबीएसई ने ये घोषणा की थी कि 10वीं व 12वीं के बचे हुए पेपर्स की परीक्षा 1 से 15 जुलाई 2020 के बीच ली जाएगी।
10वीं की परीक्षा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए होगी। जबकि 12वीं की परीक्षा देशभर में आयोजित होगी।लॉकडाउन के कारण समय की कमी की भरपाई करने के लिए बोर्ड ने सिर्फ प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा कराने का फैसला किया था।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form