नई दिल्ली। दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस महामारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है. 24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
मुंबई में मरीजों की संख्या 28,000 के पार
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस के 2,608 नये मामले आए जबकि संक्रमण
की वजह से 60 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की
संख्या बढ़कर 47,190 हो गई है जिनमें से 1,577 लोगों की मौत हो गई है. अगर
केवल मुंबई की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हजार के
करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1566 नए मामले सामने आए और
यहां संक्रमितों की कुल संख्या 28817 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में
मुंबई में 40 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई जिसके बाद यहां मरने
वालों की संख्या 949 हो गई है.
दुनिया में कोरोना के मामले
52,71,492 मामले, 28,43,905 सक्रिय, 20,87,392 ठीक हुए, 3,40,195 मौत
भारत में कोरोना के मामले
1,31,868 मामले, 73,560 सक्रिय , 54,4412 ठीक हुए, 3,867 मौत
भारत में, 1,31,868 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 3,867 मौत शामिल हैं. May 24, 2020 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 73,560 है और 54,441 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना
180 से ज्यादा देशों में फैल चुका कोरोनावायरस अब तक दुनियाभर में 3.38 लाख
से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा लोग इससे
संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. कोरोना से सबसे
ज्यादा अमेरिका प्रभावित है.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद