BREAKING: रायपुर 15 दिनों में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 48 लाख रुपयों की धोखाधड़ी,फर्जी कंपनी बनाने वाले 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

रायपुर, कुनाल राठी, 25 मई 2020। खरोरा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हए बताया की खरोरा निवासी पीड़ित एस.कुमार साहू द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई थी जिसकी जांच के बाद आरोपी कमल देवांगन, विकास पदमवार व पोषण देवांगन के विरुद्ध IPC को धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।घटना 1 मई की है जब आरोपीगण पीड़ित के निवास पहुँच उसे स्कीम बताते हुए 15 दिनों में दुगनी राशि मिलने का झांसा दरकार 20 किश्तों में उनसे पैसे लिए। जब 15 दिनों बाद पीड़ित को पैसे नही मिले तो उसने फोन करना चालू किया जिस पर आरोपियों द्वारा आज-कल कहकर उसे टाला जा रहा था, जब पीड़ित ने आरोपियों के पास पहुँच अपने पैसे वापस देने की मांग की तब आरोपी विकास पदमवार ने पीड़ित द्वारा दवाब डाले जाने पर आत्यहत्या कर लेने की धमकी दी गयी जिसके बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले की शिकायत की।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form