भूतपूर्व सैनिक से मारपीट के आरोप में SDM रुचि शर्मा के खिलाफ मुंगेली कलेक्टर ने दिए जाँच के आदेश

लोरमी। एसडीएम रुचि शर्मा के ऊपर भूतपूर्व सैनिक से मारपीट के आरोप के मामले में मुंगेली कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिये हैं. मामले की जांच के लिए एडीएम राजेश नशीने डिंडोल गांव पहुंचे. एडीएम ने गांव के सरपंच, रामनिवास राठौर, पूर्व सैनिक की पत्नी चंद्रमणि साहू सहित गांव के रहने वाले प्रत्य़क्षदर्शियों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष संतोष साहू का बयान लिया.

वहीं भूतपूर्व सैनिक गोविंद राम साहू के क्वारेंटाइन सेंटर में रहने की वजह से उसका बयान नहीं हो पाया है. एडीएम राजेश नशीने ने नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने गोविंद राम साहू को कहा है कि उनकी क्वारेंटाइन अवधि समाप्त होने के पश्चात वे उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराएं.इस तस्वीर में जो शख्स क्वारेंटाइन दिखाई दे रहा है, वो एसडीएम मैडम से नाराज है। उसका आरोप है कि मैडम ने उसे डंडे मारकर क्वारेंटाइन किया। हालांकि मैडम ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। यह हैं मुंगेली जिले के लोरमी की SDM रुचि शर्मा। वैसे तो ये लेडी अफसर अपनी कार्यशैली के चलते हमेशा जनता में प्रशंसा बंटोरती रही हैं, लेकिन इस बार एक पूर्व सैनिक को क्वारेंटाइन करने पर विवादों में घिर गईं। अपने पति का पक्ष लेते हुए पूर्व सैनिक की पत्नी नाराज हो गई है। उसने SDM के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत सुधरी, एम्स से किए गए डिस्चार्ज

Post a Comment

0 Comments

Contact Form