नई दिल्ली. Xiaomi भारत में कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स बेचती है, जिसमें स्मार्टफोन, टेलीविज़न, ऑडियो प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रिमर तक शामिल हैं. Xiaomi आज भारत में अपना Mi 10 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. लेकिन फ़ोन की लांचिंग से पहले शाओमी (Xiaomi) कुछ ही देर पहले Mi True Wireless Earphones 2 लांच कर चुकी है. इस Earphones की पहली सेल 12 मई तो दोपहर 12 बजे रखी गयी है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस Earphones की कीमत 12 से 17 मई तक 3,999 रुपए है. इस ऑफर के खत्म होने के बाद उसके बाद इसकी कीमत 4,499 रुपए हो जाएगी. इस डिवाइस को यूजर्स mi.com, Mi Home और Amazon India से खरीद सकते हैं।
Mi fans, introducing the #MiWirelessEarphones2:HD audio
14.2mm dynamic driver
Dual mic with noise cancellation
Gesture control
Get it at an introductory price of ₹3,999 on May 12 from http://mi.com & @amazonIN.RT& spread the word.#Mi10
इस AirPods के फीचर्स
इस इयरफोन में AirPods के फीचर्स मौजूद हैं, इस इयरपीस को आउटर-ईयर फिट के साथ डिज़ाइन किया गया है और इसमें 14.2 एमएम के ड्राइवर्स मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि Mi True Wireless Earphones 2 में उपयोग की गई बैटरी सिंगल चार्ज में 4 घंटे का लिस्निंग टाइम देने में सक्षम है. जबकि चार्जिंग केस के साथ 14 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है. इस डिवाइस में दिए गए बटन की मदद से यूजर्स म्यूजिक को कंट्रोल करने के साथ ही कॉल रिसीव कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं. आपको बता दें, ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 ग्लोबल मार्केट में इसी साल मार्च में लॉन्च हुए हैं. लॉन्च के वक्त इनकी कीमत EUR 80 (लगभग 6,600 रुपये) थी.
Mi fans, say hello to the #MiTrueWirelessEarphones2 with big, 14.2mm dynamic driver.No wiresNo hassleNo tangle
Xiaomi इंडिया के हेड ने पहले ही ट्वीट कर दिखाई थी झलक
Xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर इन Earphone के लांच की जानकारी कुछ ही दिनों पहले एक पोस्ट शेयर दे दी थी. किया है. इस पोस्ट में एक 7 सेकेंड का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में True wireless earphones की झलक दिखाई गई है.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद