कोरोना महामारी से आगरा के वरिष्ठ पत्रकार का निधन,आईसीयू में वेंटिलेटर पर 48 घंटे रहने के बाद तोड़ा दम

आगरा। कोरोनावायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है। अब तक 678 संक्रमित केस मिल चुके हैं। गुरुवार रात यहां एक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की मौत हो गई। आगरा के पंचकुइयां स्थित अशोक नगर निवासी कुलश्रेष्ठ की कोरोना रिपोर्ट 4 मई को आई थी। उसमें वह पॉजिटिव निकले थे। उसके बाद से वह आइसोलेशन में भर्ती थे। उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एसएनएमसी में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके निधन से पत्रकार जगत स्तब्ध है। कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी ने पत्रकार कुलश्रेष्ठ के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

कई अहम पदों पर रहे कुलश्रेष्ठ - पंकज कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर के बाद डेस्क इंचार्ज बनाए गए थे। उन्होंने मथुरा ब्यूरो चीफ की भी जिम्मेदारी निभाई थी। कुलश्रेष्ठ ने पूरे ब्रजमंडल में अपनी कलम की धार का लोहा मनवाया था। इस बीच कुछ पत्रकार जगत के लोग प्रशासन द्वारा सही व्यवस्थाएं ना देने के कारण उनकी मौत का आरोप भी लगा रहे हैं, हालांकि इस मामले में प्रशासन दुख व्यक्त कर रहा है और किसी भी तरह के बयान देने से पीछे हट रहा है।

यह भी पढ़ेंमेरठ में पूरा परिवार कोरोना पाॅजिटिव : पिता-पुत्र की मौत, मां और बेटा अस्पताल में भर्ती

आगरा:  यहां 15 पत्रकार संक्रमित - ताजनगरी आगरा में कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, यहां अब तक 15 पत्रकार संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, ये संख्या इससे अधिक है। अभी कई पत्रकारों की कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है। मीडिया कर्मी लगातार कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए जन-जन तक हर एक पल की खबर पहुंचा रहे हैं। पत्रकारों के संक्रमित होने की कड़ियां प्रशासन को मालूम है, क्योंकि यहां एक निजी संस्थान के डेस्क पर काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार को उनके डॉक्टर रिश्तेदार के जरिए कोरोना का संक्रमण हुआ और संस्थान में काम करते हुए लोगों तक पल-पल की खबर पहुंचाने के दौरान उनके संपर्क में आए 12 पत्रकार पॉजिटिव निकले। इसके साथ ही एक अन्य संस्थान का पत्रकार और दो अन्य पत्रकार भी पॉजिटिव पाए गए।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form