बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के 19 जिले के 65 विकासखण्ड Red zone में, प्रदेश में कुल 144 कंटेनमेंट zone

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे है, यहां अलग-अलग जिलों से रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। संक्रमण की स्थिति के अनुसार स्वस्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश के रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 144 कंटेंमेंट जोन हैं, इनमें 19 जिले के 65 विकासखण्ड रेड जोन में हैं। जबकि 23 जिलों के 49 विकासखंड ऑरेंज जोन में इस सूची में 2 मरीज मिलने के बाद दंतेवाड़ा का नाम आगे जोड़ा जाएगा।

जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कंटेंमेंट जोन रायपुर जिले में हैं। रायपुर में इस समय 84 से ज्यादा एक्टीव केस और इनके निवास से लगे इलाकों में लगभग इतने ही कंटेमेंट जोन बनाए गए है। शहर में चारों तरफ मरीज मिलने के बाद ऐसा कोई कोना नहीं बचा जहां एक कंटेमेंट जोन न हो। रायपुर में मोवा, राजीव नगर, शंकर नगर, देवेंद्र नगर, आमापारा, ब्रामह्ण पारा, आश्वनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा, चंगोराभाठा,टाटीबंद, राजेंद्र नगर, माना बस्ती, देवपुरी,तेलीबांधा, मंदिर हसौद, खमतराई,तुलसी, धरसीवां, बीरगांव, टाटीबंद, सकरी, अभनपुर, मे लगभग 70 से कंटेमेंट जोन बनाए गए हैं।

इन क्षेत्रों में मरीज के घर वाले इलाके में लोगों का घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित है, यहां राशन और अन्य जरुरी सामान के लिए शासन ने मदद के लिए सरकारी हेल्प लाइन नंबर जारी किया हुआ है। सभी के लिए अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form