रायपुर । नया रायपुर के सेक्टर 29 में दुखद घटना सामने आई है। नवविवाहिता नम्रता साहू (28 वर्ष) ने डेढ़ साल के बेटे रुद्राक्ष के साथ लगाई फांसी लगा ली। महिला का पति तरुण साहू कुरूद में बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर हैं। शाम को पति के लौटने पर घटना की जानकारी हुई। मृतका के ससुर जंगल सफारी में डिप्टी रेंजर हैं। राखी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नया रायपुर स्थित सेक्टर 29 में तरुण साहू पत्नी नम्रता, बेटे रुद्रांश और अपने माता- पिता के साथ रहता है। तरुण साहू ड्यूटी गया हुआ था, इसी दौरान उसकी पत्नी नम्रता साहू उम्र 28 वर्ष ने अपने बच्चे रुद्रांश साहू, उम्र डेढ़ वर्ष के साथ फांसी लगा ली।
पुलिस के अनुसार मृत महिला ने पहले खिड़की के ग्रिल से अपने बच्चे के लिए साड़ी का एक फंदा बनाया फिर उसी साड़ी को खींचकर खुद पंखे में अपने लिए फंदा तैयार कर आत्महत्या कर ली।
मृतका अपने पति सास ससुर के साथ रहती थी। चार दिन पहले ही उसकी सास गांव गयी है। मृतका का पति तरुण साहू बैंक ऑफ बड़ौदा में कुरूद के भाठागांव शाखा में मैनेजर है। वही ससुर जंगल सफारी में डिप्टी रेंजर है और उसका मायका भिलाई में है।
घटना स्थल पहुंची राखी पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। चूंकि महिला नवविवाहिता है इसलिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और उसके मायके वालों की मौजूदगी में ही शव उतारा जाएगा, और मजिस्ट्रेट के सामने ही मर्ग और पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद