नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों की मदद के लिए कई कदम उठाए, लेकिन इस समय में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत अब प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खाता खुलवाने वाली महिलाओं को लाभ मिलने जा रहा है।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वाली महिला खाताधारकों के खाते में 500 रूपए की दर से एकमुश्त राशि जमा करने की घोषणा की है। ऐसे खातों की संख्या की जानकारी बैंकों द्वारा सरकार को दी गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को 500 रुपये की जून माह की किश्त 5 जून 2020 से बैंकों में आनी शुरू होगी। यहां बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने खाता संख्या के आधार पर अलग-अलग तिथियों में पैसे जमा कराने का फैसला किया है ताकि पैसे निकासी के लिए बैंकों में भीड़ ना लगे और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके। बता दें कि सरकार ने अप्रैल से जून तक यानि 3 महीने के लिए ये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
खाता संख्या आधार पर होगी निकासी
खाताधारक अपने खाता संख्या के आधार पर ये राशि निकाल सकेंगे। सरकार ने खाता नंबर की आखिरी संख्या को इसका आधार बनाया है और अंतिम संख्या के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं।
खाते की अंतिम संख्या – इस तारीख को निकासी
0 या 1 – 5 जून 2020
2 या 3 – 6 जून 2020
4 या 5 – 8 जून 2020
6 या 7 – 9 जून 2020
8 या 9 – 10 जून 2020
इन लोगों घर पर ही मिलेगी राशि
दरअसल इस योजना के तहत कई वृद्ध और चलने-फिरने में असमर्थ महिलाओं ने भी खाते बनाए हैं। ऐसे में बैंक अपने इन ग्राहकों तक उनके घर जाकर ही ये सहायता राशि पहुंचाएंगे। बैंकों ने अपने स्तर पर इसकी व्यवस्था की है। कई जगहों पर बैंक कैंप भी लगा रहे हैं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद