बीजेपी के युवा नेता की हत्या में शामिल सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, 7 घंटे के भीतर पुलिस को मिली सफलता

खरोरा/बलौदाबाजार, निलेश गोयल। जिले में भाजपा के युवा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 7 घंटे के भीतर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर भगवती यादव के ऊपर चाकू से हमला करना स्वीकार किए है। आरोपियों ने बताया कि मृतक भगवती यादव ने कुछ दिन पहले सार्वजनिक स्थान पर आरोपी युवक के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद सभी आरोपी मौके की तलाश में थे।

बीती रात घर के बाहर टहल रहे भगवती यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। इस घटना में बीजेपी का युवा नेता मौके पर ही दम तोड़ दिया। गिरफ्तार आरोपियों में इकबाल खान, शाहरुख खान, जावेद रजा, राहुल देवार, रजा, सूरज वैष्णव शामिल थे। जो सभी बलौदा बाजार निवासी है। गौरतलब है कि शहर के लोहिया नगर में दुर्गा मंदिर के पास शनिवार रात्रि 10 बजे के आसपास आपसी रंजिश के चलते भाजपा युवा नेता की बेरहमी से चाकू गोद-गोदकर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त मृतक भगवती यादव अपने घर के पास बैठा था। इसी दौरान दो-तीन युवक पहुंचे और विवाद करने लगे। उन्होंने चाकू से भक्ति पर कई वार किए। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form