नई दिल्ली । चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत के लिए अच्छी खबर है। रूस से इस साल के अंत तक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिल जाएगा। भारत को यह डिफेंस सिस्टम साल 2021 में मिलना था, लेकिन चीन के साथ चल रहे तनाव के चलते भारत ने इसे जल्दी दिए जाने की मांग की थी जिस पर रूस सहमत हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार रूस साल 2024 तक हर साल एक-एक S-400 एडवांस्ड एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की भारत को आपूर्ति करेगा। भारत और रूसके बीच साल 2018 में दुनिया के सबसे एडवांस्ड एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 की डील 5 अरब डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपए में हुई थी। इसके तहत भारत को रूस से इसकी पांच यूनिट मिलना है। इसके अलावा भारत रूस से 31 फाइटर जेट भी खरीद रहा है और टी-90 टैंक के उपकरणों को लेकर भी बात चल रही है।
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सप्ताह रूस की यात्रा की थी, वहां उन्होंने रूस के उप प्रधानमंत्री युरी इवानोनिक बोरिसोव से मुलाकात थी। इस मुलाकात के दौरान बोरिसोव ने इस साल के अंत तक S-400 डिफेंस सिस्टम भारत को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कोरोना वायरस की वजह से हो रही थी देरी
फरवरी में रूस के उद्योग मंत्री डेनिस मंतुरोव ने भारत के लिए S-400 बनाने की शुरुआत का ऐलान किया था। कोरोना वायरस की वजह से रूस दिसंबर 2021 में भारत को S-400 की सप्लाई शुरू करना चाहता था। चीन के साथ तनाव के चलते भारत ने उसे इसे जल्दी देने का अनुरोध किया और रूस इस पर राजी हो गया।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद