रायपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। शासन ने प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों के लिए राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की घोषणा की है। इसके लिए वेबसाइट भी जारी कर दिया गया है जिसमें सरकारी दस्तवेजों और स्थानीय जानकरी देकर आसानी से राशन कार्ड बनवाय जा सकेगा।
इससे पहले राशन कार्ड के लिए ग्रमीणों और शहरी क्षेत्रों में बीपीएल कार्ड धारकों को पंजीकृत कराने के लिए लंबी लाईन लगानी पड़ती थी। इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। ऑनलाइन राशनकार्ड बनाने के लिए khadya.cg.nic.in/rationcards/on साइट पर जाकर सरकारी दस्तवेजों और स्थानीय जानकरी देनी होगी।
इससे पहले खाद्य विभाग बुधवार को स्पष्ट किया था कि APL राशनकार्ड बंद नहीं होंगे। बताया कि APL एवं अन्य योजना के लिए नए राशनकार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं आज राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की नई सुविधा लोगों को दी है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद