BREAKING : लाठी बरसाने वाले थानेदार को किया लाइन अटैच, अमित तिवारी होंगे नए उरला थाना प्रभारी,SSP शेख ने ज़ारी किया आदेश

 रायपुर, कुनाल राठी, 8 जून 2020 | लाठी बरसाने वाले थानेदार नितिन उपाध्याय के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने उन्हें रक्षित केंद्र भेज दिया है | अब सिलतरा पुलिस सेवा केंद्र के प्रभारी अमित तिवारी को उरला थाना प्रभारी बनाया गया है |

आपको बता दे की कल रविवार को उरला थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बिरगांव मैन रोड पर बिना किसी वजह राहगीरों पर बेरहमी से लाठिया बरसाई थी जिसका परिणाम आज उन्हें लाइन आत्ताच के रूप में मिला | थानेदार उपाध्याय के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने TWEET कर अमानवीय बताया था साथ ही पुलिस प्रशसन को इस पुरे मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद SSP आरिफ शेख ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण तारकेश्वर पटेल को इस मामले में जांच कर डायरी पेश करने के निर्देश दिए थे | अब देर रात SSP शेख ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर धरसींवा थाना अंतर्गत सिलतरा पुलिस चौकी के प्रभारी अमित तिवारी को उरला थाना का प्रभार सौंपा है |

Post a Comment

0 Comments

Contact Form