CRIME: खुद को इलाके का गुंडा बताकर बदमाशों ने लुटा मोबाइल व नगदी ,देर रात बाज़ार में दिया घटना को अंजाम,रायपुर पुलिस ने दर्ज की FIR

रायपुर, 15 जून 2020। राजधानी रायपुर में रविवार की रात बदमाश गिरगिट उर्फ ईशु उर्फ ईश्वर तंगील ने अपने साथी के साथ मिलकर की लूट की घटना को अंजाम दिया।

आपको बता दे की मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री मार्केट का है जहाँ सब्ज़ी को अनलोड करने पहुँचे ड्राइवर संजीव साहू व कंडक्टर नरेंद्र निषाद को आरोपीयो ने खुद को इलाके का गुंडा बताकर 5 हज़ार रुपये नगदी सहित मोबाइल लूटकर फरार हो गए। प्रार्थी ने थाने पहुँच पूरे मामले की शिकायत की जिस पर पुलिस ने गिरगिट उर्फ ईशु सहित उसके साथी पर केस दर्ज किया।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form