रांची . साल 2013 में झारखंड के नक्सल प्रभावित जिले लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों और उग्रवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में आठ जवान घायल हुए थे जिनको तत्कालीन सरकार ने अनुग्रह अनुदान के तौर पर अलग-अलग राशि देने की घोषणा की थी.
साल 2013 से लेकर अभी तक सात साल हो चुके हैं और इस दौरान एक सरकार भी
बदल गई और अब जाकर इन जवानों को दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान राशि की घोषणा
की गई है जो उस मुठभेड़ में घायल हुए थे.
इस घोषणा के तहत सीआरपीएफ के आठ जवानों को ये राशि दी जानी है जिसमें
अरुण कुमार शर्मा, गोविंद चन्द्र गिरी, चंद्रकांत सिंह, तारिक अहमद भट और
प्रीतम सिंह को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे.
इसके साथ ही संजय वानखेड़े और नरेश कुमार को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे और विश्वनाथ भदौरिया को 50 हजार रुपये की राशि मिलेगी. मुठभेड़ में जवानों के घायल होने के बाद हौंसला बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से जिस राशि को तुरंत दिया जाना चाहिए था वो सरकारी पेंच में ऐसी फंसी की सात साल बीत जाने के बाद अब इन आठ जवानों तक पहुंच रही है.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद