प्राइवेट छात्रों को भी मिले जनरल प्रमोशन, NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला ने PTRSU के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला ने बुधवार को पंडित रविशंकर विश्विद्यालय के कुलपति केशरी लाल वर्मा से मुलाकात की। उन्होंने कुलपति से प्राइवेट छात्रों के भी जनरल प्रमोशन की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि प्राप्तांक, आंतरिक मुल्य व अन्य आधार पर प्राइवेट छात्रों का भी जनरल प्रमोशन किया जाए।

जिससे उन्हें भी कोरोना संकट के बीच थोड़ी राहत मिल सके।

बता दें कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों के स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य कक्षाओं के लिए परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं आयोजित होंगी।

इसी तरह स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमकॉम आदि परीक्षाओं में यही नियम लागू होगा। इसमें यदि कोई छात्र जनरल प्रमोशन नहीं लेगा वह चाहे तो श्रेणी सुधार कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form