रायपुर,कुणाल राठी, 27 जून 2020। रायपुर जिला NSUI द्वारा आज मुजगहन(सेजबहार) थाना पहुँचकर कृष्णा पब्लिक स्कूल पर धारा 188 के तहत FIR करने की मांग की जा रही है।
आपको बता दे कि राज्य शासन ने 1 अप्रैल को आदेश जारी किया था की आगामी 3 महीनों तक किसी भी शैक्षणिक संस्थान को कोरोना महामारी के चलते फीस लेने से मना किया गया था। कुछ दिन बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश निकाल बताया था कि कोई भी स्कूल अगर ऑनलाइन क्लास के नाम से पालको को फीस के लिए दबाव बनाएगी तो उस स्कूल पर IPC की धारा 188 तहत FIR दर्ज करवाया जाएगा परन्तु शासन-प्रशासन के आदेश की अवेहलना रायपुर के बड़े स्कूलों द्वारा लगातार किया जा रहा है।
सरेआम पालको को फ़ोन-मैसेज कर फीस की माँग की जा रही है, साथ ही फीस ना देने पर क्लास से निकालने की धमकी दी जा रही है। ऐसे बड़े स्कूल जो लाखो रुपये फीस लेते है इस कोरोना महामारी में जहाँ एक ओर राज्य सरकार आम लोगो को राहत देने में लगी है वही कुछ शिक्षा माफिया आज भी लूट मचाने में लगे है।
NSUI ने कहा कि बिना किसी डर के KPS स्कूल छात्रों के घर कॉल- मैसेज भेज कर फीस की वसूली कर रहा है और नोटिस भेज कर दवाब बना रहे है, ऐसे स्कूलों पर NSUI ने धारा 188 के तहत राज्य शासन के आदेश की अवहेलना करने के जुर्म में FIR की मांग पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी से की थी। अब रायपुर जिला NSUI ने यह निर्णय लिया है कि इन सभी स्कूलों के खिलाफ खुद थाना जाकर FIR करवाई जाएगी साथ ही तालाबंदी कर प्रदर्शन करेगी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद