Raipur : शादी का झांसा देकर अस्पताल के अकाउंटेंट ने बनाया शारीरिक संबंध, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रायपुर, कुणाल राठी, 9 जून 2020। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है।

टिकरापारा थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट चुकी हैं। रामकृष्ण अस्पताल में अकाउंटेंट का कार्य करने वाले आरोपी लालपुर निवासी बलदेव धीवर उम्र 35 वर्ष द्वारा पीड़िता के साथ रविवार कि रात डरा धमका कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। इसके पूर्व भी शादी का झांसा देकर 19 दिसंबर 2019 को आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया था। पीड़िता अभनपुर की निवासी है साथ ही वहां भी पूर्व में अस्पताल की ही कर्मचारी थी।

आरोपी ने घटना को टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुल नगर में अंजाम दिया। पीड़िता कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बलदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,506,323 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।


Share this...

Post a Comment

0 Comments

Contact Form