कुंडली। TDI कुंडली में सैलून चलाने वाली युवती की हत्या करने के आरोपी उसके दोस्त आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में चार साल से दोस्ती थी और अचानक शिवानी के बातचीत बंद करने से वह नाराज था। घटना के दिन वह उसे समझाने गया तो वहां भी शिवानी ने उसे बातचीत करने से मना कर दिया था। जिस पर उनके बीच झगड़ा हो गया और आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में शव को बेड के अंदर छिपाकर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी। साथ ही शिवानी का मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव पुसार निवासी विनोद की बेटी श्वेता और शिवानी कुंडली टीडीआई में टच एंड फेयर के नाम से सैलून चलाती थी। शुक्रवार को शिवानी सैलून पर अकेली थी। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसका आरोप आरिफ पर लगा था। शिवानी टिक-टॉक पर भी काफी सक्रिय रहती थी और उसने सैकड़ों वीडियो डाल रखी हैं। उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्याऊ मनियारी के आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि शिवानी के बोलचाल बंद होने की रंजिश में वारदात को अंजाम देना कबूला है। उसने बताया कि वह पहले उनके घर के पास ही रहते थे। उस समय दोनों में अक्सर बातचीत होती थी। बाद में कुंडली जाकर रहने लगे। उसने बताया कि पिछले 15 दिन से शिवानी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था।
वह उसे पसंद करता था। उसके अचानक बातचीत करना बंद करने से नाराज था। उसने पुलिस को बताया है कि कि शुक्रवार को वह उसे मनाने के लिए उसके सैलून पर गया था। उसे डोरबेल बजाकर दरवाजा खुलवाया था। उसे बाहर देखकर शिवानी ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की थी। वह जबरन दरवाजा धकेलकर अंदर गया था। उसने अंदर जाकर शिवानी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। उसने धमकाने का प्रयास किया तो युवती पुलिस को फोन करने लगी। वह मोबाइल छीनने लगा तो युवती ने हाथापाई शुरू कर दी तो उसने गला दबाकर उसे मार दिया। उसके बाद शव को बेड में छिपाकर भाग गया। वह उसका मोबाइल भी उठा लाया था। पुलिस उसे मंगलवार को अदालत में पेश करेगी। वहीं पुलिस ने युवती के अनुसूचित जाति की होने के कारण मामले में एससीएसटी एक्ट भी जोड़ा है।
जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया की आरोपी ने युवती की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। वह युवती के बातचीत नहीं करने से नाराज था। अभी आरिफ से गहन पूछताछ की जा रही है। मृतका का मोबाइल आरिफ उठा ले गया थ। उसकी बरामदगी के प्रयास हो रहे हैं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद