फिलीपींस में 6.6 तीव्रता का भूकंप, सड़क-पुल में आई दरार, कई घर धाराशायी, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

 


 

नई दिल्ली। भूकंप के एपिसेंटर के पास स्थित काताइनगन शहर में सड़क और पुल में दरारें पड़ गई है। काताइनगन के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि वह अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी अचानक उसकी मोटरसाइकिल फिसलने लगी। पूरी सड़क कांप रही थी। वह बाएं से दाहिने की ओर फिसल गया। बता दें कि फिलीपींस में मंगलवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया।

 

 

 

 

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 रही। भूकंप के दौरान कई घर धाराशायी हो गए और कई लोग फंस गए। इसके अलावा बंदरगाहों को भी नुकसान पहुंचा है। हजारों लोग घर से बाहर निकल आए हैं और खुले आसमान के नीचे पनाह लिए हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि पहले मुझे लगा कि मेरी बाईक पंचर हो गई है, लेकिन अचानक सभी लोग घरों से बाहर निकलने लगे। इसके बाद बिजली चली गई।

काताइनगन प्रशासन के मुताबिक, भूकंप के कारण एक तीन मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें एक रिटायर पुलिस अफसर अपने परिवार के साथ फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि दुर्घटनाग्रस्त घरों में दोबारा जाने से बचें। काताइनगन प्रशासन का कहना है कि सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है।

भूकंप के झटके को कई प्रांतों में महसूस किया गया। खासतौर पर मध्य विसायस क्षेत्र में। फिलीपिंस में हर साल भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। यहां हर साल करीब 20 तूफान और आंधी आते हैं। 1990 में फिलीपींस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 2 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form