BEMETARA : बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर, बेरला मण्डल अध्यक्ष व ग्राम सरपँच के साथ विधायक सहित सत्तापक्ष का भेदभावपूर्ण रवैया

■ पूर्व में बेरला ब्लॉक के ग्राम सरदा में भी जनपद सदस्य के सम्मान के साथ छेड़छाड़ का मामला
■  इस सम्बंध पूर्व विधायक अवधेश चन्देल ने नाराजगी के साथ चिन्ता व्यक्त की
■ अफसरों की विश्वसनीयता पर लग रहा प्रश्नचिन्ह?
बेमेतरा/बेरला, मेघू राणा, 18 अगस्त 2020 । बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा में आज विधायक आशीष छाबड़ा जी द्वारा लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत ग्राम गौरवपथ निर्माण के लिये भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ है। जिसमे गम्भीर बात ग्राम में यह कार्यक्रम बिना ग्राम सरपंच बलराम पटेल जी को सूचित किये बिना आयोजित हो रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार जिसमे  किसी भी तरह से कार्यक्रम के बारे में गाँव के सरपँच को न बताया गया है, न कार्यक्रम में उनको आमंत्रित किया गया।इसके अलावा भूमिपूजन के शिलालेख पर ग्राम सरपंच का भी नाम नही लिखा गया है, जो कि भेदभाव व मनमानी की मंशा को जाहिर कर रहा है।

मामला विधानसभा क्षेत्र में लगातार विधायक व सत्तापक्ष सरकार द्वारा जनता के विकास कार्य मे राजनीतिकरण व विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ले साथ भेदभाव रवैये को लेकर हो रहा है।इससे पूर्व ग्राम सरदा में भी कुछ इसी तरह का माममा सामने आया था, जिसमे स्थानीय जनपद सदस्य की अनदेखी किया गया है।जिसपर स्थानीय लोगों व कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी चिंता व्यक्त की थी।वही मण्डल अध्यक्ष के गृहग्राम सूरजपुरा में इसी तरह नए कार्यकाल के इस सत्र में गाँव मे तालाब हेतु मनरेगा कार्य को बाधित कर पुरजोर प्रयास करते हुए स्थानीय विधायक द्वारा रोक दिया गया था।परंतु स्थानीय सांसद दुर्ग के माध्यम से भीषण कोरोनाकाल के दौरान ग्रामीणों के रोजगार हेतु मनरेगा को ग्राम सरपंच ने शुरू कराया गया था।चूंकि अब यह गम्भीर मामला सामने आने पर सम्बंधित अफसरों की भूमिका व कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है।ज्ञात हो कि ग्राम सूरजपुरा बेरला विकासखण्ड का प्रथम ग्राम पंचायत होने के साथ यहां के प्रतिनिधि बलराम पटेल वर्तमान में बेरला मंडल के भी अध्यक्ष है।जिसके कारण उनके ग्राम के विकास कार्य मे उनके साथ भेदभाव व अनदेखी सत्तापक्ष ली मनमानी को दर्शा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form