वीर बिरसा मुंडा फाऊंडेशन के पदाधिकारियों नें पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात , मास्क वितरण अभियान को सराहना की

● वीर बिरसा मुंडा फाउंडेशन के संस्थापक महेन्द्र कुमार जायसवाल ने भी मास्क वितरण करने की ली जिम्मेदारी मुहिम की सफलता हेतू अपना योगदान देने की बात कही

रायगढ़ । लॉकडाउन से लेकर अब तक रायगढ़ पुलिस लगातार कोरोना के प्रति जिलेवासियों को जागरूक करने का कार्य कर रही है । वर्तमान में अन्य राज्यों के साथ ही जिले में कोविड पॉजिटिव की संख्या में ईजाफा हुआ है । बढते संक्रमण से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने, मास्क की अनिवार्यता को घर-घर तक पहुंचाने के लिये एक अनोखी मुहिम जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में रायगढ़ पुलिस ने इस रक्षाबंधन के अवसर पर ‘एक रक्षासूत्र मास्क का’ मुहिम चलाया है जिसकी सभी वर्ग के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह की काफी सराहना की और इस मुहिम से जुड़कर आगे बढ़ाने में आगे आ रहें हैं ।
इस मुहिम की पूरे जिलें में चहुँओर प्रशंसा हो रही है सकरात्मक कदम और हर कोई इसमें सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है। इसी क्रम में रायगढ़ में महेन्द्र कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की बीच मुलाकात हुई तो ‘एक रक्षासूत्र मास्क का’ अभियान के विषय में चर्चा  हुई । पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस जन अभियान की पूरे जिले में रंग चढ़ा हुआ है । रायगढ़ पुलिस के सभी थानों के कोतवाल इस मुहिम को लेकर बेहद उत्साहित हैं ।  वह पहल देश में अपने आप में अनोखा पहल हैं ।
“एक रक्षासूत्र मास्क का अभियान के तहत 15 लाख से अधिक मास्क वितरित करने की संभावना है । एकत्रित किये जा रहे मास्क को जनसहयोग के माध्यम रक्षाबंधन के दिन जिले के सभी थानेदारों को व पुलिसकर्मियों को जनसहयोग के माध्यम से मास्क वितरित करने है ताकि कोरोना से बचाव में मास्क की उपयोगिता को हम सभी जिले वासियों को बता सकें । कोरोना काल में जनजागरूकता हेतू पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व व दिशानिर्देशन में इस अभियान की शुरुआत की गयी है और ‘एक रक्षा सूत्र मास्क का’ अभियान को जिले के हर वर्ग से सराहना एवं सहयोग मिल रही है।”

वीर बिरसा मुंडा फाऊंडेशन ने भी इस मुहिम की सराहना किया और अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि :

“वर्तमान में कोरोना वायरस की मार आज भारत देश ही नही अपितु पूरी दुनियां के लोंगो को झेलनी पड़ रही है । कोरोना वायरस के कारण असमय लाखो लोंगो को काल का ग्रास बनना पड़ा है । लंबे समय तक लगे लॉकडाउन के पश्चात भी कोरोना ने पुनः अपना फन फैलाना शुरू कर दिया है । मास्क से व बार बार हाथ साबुन से हाथ धोने व हांथो को सेनिटाइज करके इस वायरस के संक्रमण से रोका जा सकता है । घर से बाहर निकलें और चेहरे पर मास्क हो तो काफी हद तक हम संक्रमित होने से बच सकते है । रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के साथ पूरी पुलिस प्रशासन की टीम इस जनहितैशी मुहिम "रक्षासूत्र मास्क का अभियान" को चलाने के लिए बधाई की पात्र है । मैं सभी पुलिस कर्मियों को इस जनहितैशी अभियान को चलाने के लिए बधाई देता हूँ ।”
“रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहा है इस महाअभियान में रायगढ़ फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष महादेव परिहारी, कोषाध्यक्ष,  संजय सिंह (मास्टर साहब करोड़ीमलनगर), राजेश यादव उपाध्यक्ष (किरोड़ीमलनगर), महासचिव डा० नरेन्द्र पर्वत (गुरूजी), सह सचिव लक्की गहलोत, महामंत्री रमेश सिंह (जुटमिल), ने भी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार  सिंह से मुलाकात कर अपने जिले में इस मुहिम को जन-जन तक पहुँचाने हेतू अपना योगदान देने की बात कही । और वीर बिरसा मुंडा फाऊंडेशन कें संरक्षक महेन्द्र कुमार जायसवाल ने  पुलिस अधीक्षक की इस मुहिम को पूरे राष्टॄ में पहला मुहिम बताया, ये पूरे भारत के लोगो के लिऐ सिख साबित होगा,

Post a Comment

0 Comments

Contact Form