RAIPUR: फिर सामने आया ऑनलाइन ठगी का मामला, खुद को CISF का जवान बताकर OLX पर एक्टिवा बेचने के बहाने डॉक्टर को बनाया शिकार

 

रायपुर,कुणाल राठी,16 अगस्त 2020। राजधानी रायपुर में खुद को CISF का जवान बताकर OLX में एक्टिवा बेचने के बहाने डॉक्टर को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां रायपुरा निवासी डॉ कमल किशोर सहारे ने थाना पहुंच लिखित शिकायत की है कि उन्होंने 12 अगस्त को OLX वेबसाइट पर एक्टिवा 5G का विज्ञापन देखा था जिसकी कीमत 18,500 ऐड पर दिए गए नंबर पर संपर्क करने से मोबाइल धारक ने उन्हें रायपुर एयरपोर्ट में ड्यूटी होना बताया व डिलीवरी के लिए 2120 रुपए जमा करने कहा। डॉक्टर ने उन्हें पेटीएम के माध्यम से पैसे जमा किए जिसके बाद उन्हें लगातार डिलीवरी का झांसा देते हुए किस्तों में पेटीएम के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाए गए।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने लगभग 60 हज़ार रुपए आरोपी के खाते में जमा किए जिसके बाद भी उसने एक्टिवा गाड़ी की डिलीवरी नहीं दी गयी।

प्रार्थी से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोबाइल धारक के ऊपर IPC की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है व मामले की विवेचना कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form