नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कोरोना को लेकर एक डरावना बयान दिया है। WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा है कि कोरोनो के लिए रामबाण इलाज की वैक्सीन का रास्ता दूर है। अभी स्थिति सामान्य होने में काफी समय लगेगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ कुछ वैक्सीन के नतीजे उम्मीद के मुताबिक मिले हैं लेकिन शायद कोविड-19 के प्रभावी इलाज की मंजिल तक नहीं पहुंचा जा सकता। दुनिया के हालात सामान्य होने में अभी बहुत वक्त लगेगा।
WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस और आपातकालीन प्रमुख माइक रायन ने दुनिया की सरकारों पर जोर दिया कि उन्हें सख्त कदम उठाने होंगे। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना और जरूरत पड़ने पर टेस्ट कराने के उन्होंने उपाए सुझाए।
जिनेवा में WHO के मुख्यालय से वर्चुअल न्यूज ब्रीफिंग के जरिए उन्होंने कहा, “सभी लोग और सरकारों तक ये संदेश बहुत स्पष्ट है यानी ‘हर मुमकिन कदम उठाएं’। बहुत सारी वैक्सीन इस वक्त तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि लोगों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए बन जाएंगी। मगर इसके बावजूद इस वक्त कोरोना का कोई रामबाण इलाज नहीं है और शायद कभी होगा भी नहीं।” WHO ने बताया कि अभी हालात सामान्य होने में और वक्त लग सकता है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद