मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 153.26 अंक ऊपर 37,092.86 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत मजबूती से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325 अंकों की उछाल के साथ 337,265 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी भी 91.25 अंकों की बढ़त के साथ 10,982 के स्तर पर था।
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। आईटीसी, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, बजाज ऑटो तथा एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में थे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद