बेमेतरा। प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके तहत दिनांक 14 सितंबर को थाना परपोड़ी पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिला कि ग्राम मासुलगोंदी खार बोर-बाड़ी के पास आम जगह पर रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग विवेकानंद सिन्हा के आदेशानुसार प्रभारी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा जी.आर. ठाकुर, एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल बैस, उप पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय रामकुमार बर्मन एवं एसडीओपी बेरला सुश्री ममता देवांगन के मार्गदर्शन पर थाना परपोड़ी प्रभारी एवं हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया ।
जहां मासुलगोंदी खार में स्थित बोर-बाड़ी के पास रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जुआडियानो 01. कौशल पटेल साकिन गंडई, 02. अजय भरतवंशी साकिन हाटरांका खम्हरिया, 03. रूपेन्द्र साहू साकिन, बोरतरा साजा, 04. होरी साहू साकिन मरदकठेरा गंडई, 05. दुर्गेश वर्मा साकिन मासुलगोंदी परपोड़ी, 06. संतोष सिन्हा साकिन केहका साजा, 07. बहल साहू साकिन सीताडबरी छुईखदान, 08. रज्जू जंघेल साकिन खैरी साजा, 09. तुकाराम सिन्हा साकिन बोरतरा साजा, 10. नोहर साहू साकिन बोरतरा साजा, 11. संतोष वर्मा साकिन तुमड़ीपार परपोड़ी, 12. राजेश साहू साकिन तिलगुढ़ा गंडई के पास एवं फड़ से कुल जुमला नगदी रकम 1,95000/- रूपये (एक लाख पन्चान्वे हजार रूपये) व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सी.आर. ठाकुर, प्र.आर. छन्नु लाल ध्रुव, अरविंद शर्मा, आर. रामेश्वर मांडले, रविन्द्र तिवारी, राजकुमार भास्कर, सौरभ सिंह, पीयूष सिंह, शिवराज सिंह एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद