BEMETARA: बेरला ब्लॉक के ग्राम कोदवा में व्यापारी संघ का गठन...

◽️व्यापारियों द्वारा अध्यक्ष  गोकुल पारकर, उपाध्यक्ष अफसर खान को चुना गया।


बेमेतरा/कोदवा, अमन ताम्रकार। जिले के बेरला 
ब्लॉक से ग्राम पंचायत कोदवा में आज ग्रामीण व्यापारी संघ के गठन हेतु बैठक रखा गया था, जिसमे कोदवा के व्यापारियों द्वारा सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया, बैठक ग्राम पंचायत भवन में किया गया था, ग्राम के स्थायी दुकानदारों को संगठन में जोड़ा गया है, ततपश्चात चुनाव कर पद धारण कराया गया । जिसमें पदाधिकारीगण का नाम है. व्यापारी सघ के संरक्षक- राजकुमार वर्मा द्वारा व्यापारी संघ चुनाव कराया गया जिसमें अध्यक्ष- गोकुल पारकर, उपाध्यक्ष- अफसर खान, कोसाध्यक्ष - ओमप्रकाश गुप्ता, सह कोसाध्यक्ष संतकुमार, सचिव- डॉ० विनोद शर्मा, सह सचिव- बिरेन्द्रदास वैष्णव, व मीडिया प्रभारी अमन ताम्रकार को चुना गया। 

ग्रामीण व्यापारी संघ कोदवा अध्यक्ष श्री पारकर ने व्यापारी संघ को मजबूत बनाकर कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करने की बात कहते हुए, सभी पदाधिकारियों और व्यापारी बंधुओ के सहयोग करने अपील की, कोशिश रहेगी कि किसी भी व्यापारियों की समस्या का निराकरण करने के लिये व्यापारी संघ आगे रहने व हर प्रकार के समस्याओं को दूर करने की बात कही। जिसमे मुख्य समस्या व्यापारियों के लिए शौचालय, बढ़ते चोरी को देखते हुए चौकीदार व cctv कैमरा, गंदगी दूर करने के लिए कूड़ा दान, व स्वच्छ नाली की व्यवथा करने की बात कही गयी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form